Edited By Vijay, Updated: 23 Nov, 2024 01:21 PM
यूं तो शहीदों के नाम पर कई घोषणाएं होती हैं, लेकिन इन घोषणाओं की हकीकत कुछ और ही है। कुछ ऐसा ही मामला नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के तहत खावा पंचायत में सामने आया है।
नगरोटा बगवां (बिशन): यूं तो शहीदों के नाम पर कई घोषणाएं होती हैं, लेकिन इन घोषणाओं की हकीकत कुछ और ही है। कुछ ऐसा ही मामला नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के तहत खावा पंचायत में सामने आया है। इस पंचायत में अमर शहीद प्रकाश चंद के घर को जाने वाला रास्ता वन विभाग ने रोक दिया है।
करीब 4 दशक पहले प्रकाश चंद वर्ष 1984 में ऑप्रेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए थे। उस समय सरकार ने शहीद के घर तक कई सुविधाएं देने के वायदे किए थे। 4 दशक में सरकारें पक्का रास्ता तो नहीं बना पाईं, लेकिन शहीद प्रकाश चंद के घर के लिए बना कच्चा रास्ता भी अब वन विभाग ने बंद कर दिया है। जैसे ही लोगों को रास्ते को बंद करने की जानकारी मिली तो उन्होंने कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रास्ता बंद होने से 25 परिवारों का आवागमन कठिन हो गया है। प्रदेश सरकार को जल्द इस रास्ते को खुलवाना चाहिए।
वहीं स्थानीय नंबरदार व एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बबलू ने कहा कि शहीद के घर तक सुविधाएं देना तो दूर उलटा वन विभाग ने उनका रास्ता ही रोक दिया जोकि उनकी शहादत का अपमान है। वह इस मामले को जिलाधीश कांगड़ा से उठाएंगे तथा रास्ते को खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे। उधर, वन रक्षक हरीश कुमार ने बताया कि इस रास्ते का कुछ भाग वन भूमि में आता है तथा स्थानीय व्यक्ति द्वारा ही इसकी शिकायत की गई थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here