Edited By Vijay, Updated: 03 Mar, 2025 09:05 PM

डाडासीबा वन विभाग के रेंज ऑफिसर राजेश कुमार ने रविवार देर सायं वन बीट डाडासीबा से 6 खैर के कटे हुए पेड़ बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत हजारों में बताई जा रही है।
डाडा सीबा (सुनील) : डाडासीबा वन विभाग के रेंज ऑफिसर राजेश कुमार ने रविवार देर सायं वन बीट डाडासीबा से 6 खैर के कटे हुए पेड़ बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत हजारों में बताई जा रही है। अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि डाडासीबा के जंगल में खैर के 6 पेड़ काटे गए हैं, उन्हें घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही छुपाया गया था जिन्हें विभाग ने जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस गलत कार्य में लिप्त हैं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।