Una: शिवनगर में किसानों पर बरपा आग का कहर, 10 कनाल जमीन पर गेहूं की फसल जलकर राख

Edited By Vijay, Updated: 29 Apr, 2025 03:54 PM

fire in wheat crop

ऊना जिला के उपमंडल अम्ब की ग्राम पंचायत टकारला के शिवनगर वार्ड नम्बर-5 में मंगलवार को गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है।

अम्ब (अश्विनी): ऊना जिला के उपमंडल अम्ब की ग्राम पंचायत टकारला के शिवनगर वार्ड नम्बर-5 में मंगलवार को गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया। हालांकि कुछ समय के बाद फायर स्टेशन ऊना से दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार इस घटना में राकेश कुमार पुत्र कर्म चंद के 6 कनाल के खेत में तैयार गेहूं की फसल राख हो गई जबकि विशन दास पुत्र परस राम, चिरंजी लाल पुत्र परस राम सहित अन्य किसानों, जिन्होंने जमीन ठेके पर दे रखी थी, के खेतों में कम नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि उस समय हवा नहीं चल रही थी तो इस बीच लोगों ने आग पर काबू पा लिया। यदि हवा चल रही होती तो आग विकराल रूप धारणा कर लेती, जिस पर काबू पाना मश्किल हो सकता था। 

इस घटना में लगभग 10 कनाल जमीन पर तैयार गेहूं की फसल नष्ट हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा राकेश कुमार को करीब 20 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित लोगों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

129/3

12.5

Kolkata Knight Riders

204/9

20.0

Delhi Capitals need 76 runs to win from 7.1 overs

RR 10.32
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!