Chamba: शेर सिंह ने संभाला DSP का कार्यभार, नशा माफिया का खात्मा और महिला सुरक्षा होगी पहली प्राथमिकता

Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2025 04:12 PM

dsp sher singh

उपमंडल पुलिस कार्यालय चुवाड़ी में मंगलवार को नए डीएसपी के रूप में शेर सिंह ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद पंजाब केसरी से विशेष बातचीत में उन्होंने क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।

तुनुहट्‌टी (संजय): उपमंडल पुलिस कार्यालय चुवाड़ी में मंगलवार को नए डीएसपी के रूप में शेर सिंह ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद पंजाब केसरी से विशेष बातचीत में उन्होंने क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। डीएसपी शेर सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और क्षेत्र में नशा माफियाओं पर नकेल कसना है। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाएगा और यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस का काम सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि जनता के बीच विश्वास पैदा करना भी है।

डीएसपी ने आम जनमानस से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास कोई भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि, विशेषकर नशा तस्करों के बारे में जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। महिला सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीएसपी शेर सिंह ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे लोक-लाज के डर से अत्याचार न सहें, बल्कि बेझिझक अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचाएं ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

मूल रूप से जिला मंडी के सरकाघाट के रहने वाले शेर सिंह एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखते हैं। जमीन से जुड़े शेर सिंह बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थे और पुलिस सेवा के जरिए जनहित करने का जज्बा रखते थे। वर्ष 2008 में उनका चयन सब इंस्पैक्टर के पद पर हुआ, जिसके बाद उन्हाेंने पुलिस ट्रेनिंग सैंटर डरोह में प्रशिक्षण हासिल किया। इसके बाद उन्हाेंने बद्दी, कुल्लू और बिलासपुर में बतौर सब इंस्पैक्टर सेवाएं दीं। प्रमाेशन के बाद वह कुल्लू और घुमारवीं में थाना प्रभारी रहे। वर्ष 2020 में डीएसपी के पद पर उनकी तैनाती सलूणी, नयनादेवी और 5वीं आईआरबी बस्सी में रही। डीएसपी शेर सिंह ने कहा कि वे आम आदमी की समस्याओं को सुलझाने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!