Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2026 08:51 PM

मंडी जिला के थुनाग उपमंडल की ग्राम पंचायत ब्रयोगी के गागन गांव में देर शाम भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। यहां अचानक भड़की आग ने एक के बाद एक 5 गऊशालाओं को अपनी चपेट में ले लिया....
मंडी/थुनाग (ख्यालीराम): मंडी जिला के थुनाग उपमंडल की ग्राम पंचायत ब्रयोगी के गागन गांव में देर शाम भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। यहां अचानक भड़की आग ने एक के बाद एक 5 गऊशालाओं को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ये पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस घटना में प्रभावित परिवारों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार के जानी नुक्सान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार एक गऊशाला में उठी चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते साथ लगती अन्य गऊशालाओं को भी अपनी आगोश में ले लिया। आग की लपटें और धुएं का गुबार देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इस विपदा की घड़ी में ग्रामीणों ने गजब की एकता और साहस का परिचय दिया। स्थानीय पंचायत प्रधान जयवंती चौहान ने बताया कि घटना स्थल पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में ग्रामीणों ने एकता दिखाते हुए घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मनरेगा के तहत बनी पोखर से गाड़ियों में कैन और बाल्टियां भरकर पानी ढोया। ग्रामीणों की इसी कड़ी मशक्कत और सूझबूझ के चलते आग को रिहायशी मकानों तक फैलने से रोक लिया गया, अन्यथा स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
नायब तहसीलदार छतरी महेश शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में गांव के रूप लाल व नरेंद्र कुमार पुत्र सोहन सिंह, टेक चंद व इंद्र सिंह पुत्र शुक्ररु तथा बेली राम पुत्र इंद्र सिंह की गउशालाएं जली हैं। ये 10 कमरों वाली 2 मंजिला गौशालाएं थीं, जो अब राख के ढेर में तबदील हो चुकी हैं। प्रशासन ने नुक्सान का आकलन करीब 5 लाख रुपए किया है।
प्रशासन की ओर से मौके पर प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की गई है। नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक तिरपाल दिया गया है और नुक्सान का आकलन कर दस्तावेज तैयार करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।