Edited By Vijay, Updated: 06 Feb, 2025 06:26 PM
![fire in a pharmaceutical company causes loss of lakhs](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_26_2789848436sln_bassi-ll.jpg)
औद्योगिक क्षेत्र मानपुरा के नंदपुर गांव स्थित एक दवा कंपनी में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिस समय आग लगी, उस दौरान कंपनी में 3 दर्जन कामगार अंदर थे।
मानपुरा (बस्सी): औद्योगिक क्षेत्र मानपुरा के नंदपुर गांव स्थित एक दवा कंपनी में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिस समय आग लगी, उस दौरान कंपनी में 3 दर्जन कामगार अंदर थे। आग लगने के सूचना मिलते ही कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक कामगार धुएं से दम घुटने से बेहोश हो गया था, जिसे स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। आग से 10 लाख रुपए की संपत्ति का नुक्सान हुआ है।
नंदपुर गांव में स्थित बीटा ड्रग कंपनी में कैंसर के इंजैक्शन बनते हैं। देर सायं अचानक इंजैक्शन प्रोडक्शन एरिया में आग लग गई। आग लगते ही कंपनी ने सुरक्षा कर्मी बुला कर हाईड्रैंट चालू कर दिए, साथ ही फायर ब्रिगेड नालागढ़ को सूचना दी। सूचना मिलते ही नालागढ़ से 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लीडिंग फायरमैन प्रेम सिंह ने बताया कि फायर ऑफिसर जयपाल चंदेल ने नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन धर्म सिंह, धर्म, रामलोक, तेज सिंह, जमालुद्दीन व गृह रक्षक हरि राम मौके पर पहुंचे। करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग से कंपनी का कच्चा माल, निर्माणाधीन टैंक, एलएएफ, पाइपिंग सिस्टम, पास बाॅक्स व इलैक्ट्रिकल पैनल राख हो गया।