Edited By Jyoti M, Updated: 02 Nov, 2024 10:02 AM
उपमंडल रामपुर की रचोली पंचायत के पंचायत घर के बरामदे में बीती रात को पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। हालांकि इससे कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मुस्तैदी दिखाई और आग पर काबू पाया।
रामपुर बुशहर, (नोगल): उपमंडल रामपुर की रचोली पंचायत के पंचायत घर के बरामदे में बीती रात को पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। हालांकि इससे कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मुस्तैदी दिखाई और आग पर काबू पाया। इसके कारण बड़ा हादसा टल गया।
इस आगजनी में बरामदे में रखी कुर्सियां, मैट व वायरिंग जलने की सूचना है। मंदिर में काम कर रहे देवलुओं और स्थानीय लोगों को जैसे ही पंचायत घर के बरामदे में आग लगने की जानकारी मिली तो सभी इकट्ठे हो गए और आग पर काबू पाया और किसी बड़ी घटना को होने से रोक दिया।
पंचायत घर के साथ ही कई मकान भी थे, जिन्हें आग की चपेट में आने से बचाया गया। इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here