Edited By Jyoti M, Updated: 17 Nov, 2024 11:09 AM
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से बारिश न होने से सूखाग्रस्त होने की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई है। जिससे किसान और बागवान चिंतित हो रहे हैं और उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। निचले क्षेत्रों फसलों की बीजाई समय पर न होने के...
रामपुर बुशहर, (संतोष): रामपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से बारिश न होने से सूखाग्रस्त होने की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई है। जिससे किसान और बागवान चिंतित हो रहे हैं और उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। निचले क्षेत्रों फसलों की बीजाई समय पर न होने के कारण किसान चिंतित हैं। उन्हें मौसम की बेरुखी रास नहीं आ रही है।
बारिश के अभाव में जहां खेतों में नमी की कमी हो गई है वहीं फसलों की बिजाई के लिए भी खेतों को तैयार करना किसानों के लिए चुनौती बनकर उभरा है। पिछले तकरीबन 2 महीनों से रामपुर क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है जिसके चलते खेतों से नमी गायब हो गई है।
लंबे समय से बारिश न होने के चलते क्षेत्र में जौ और गेहूं की बिजाई नहीं हो पा रही है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here