Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 04:37 PM

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध ने मंदिर न्यास और न्यास द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी, जिन्होंने अनुबंध की अवधि पूरी कर ली है, को नियमित कर दिया है।
दियोटसिद्ध (सुभाष) : बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध ने मंदिर न्यास और न्यास द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी, जिन्होंने अनुबंध की अवधि पूरी कर ली है, को नियमित कर दिया है। यह निर्णय उन कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आया है जिन्होंने मंदिर में अपनी अनुबंध सेवा अवधि पूरी कर ली है। उपमंडल अधिकारी (ना.) बड़सर और बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि 31 मार्च तक दो साल की अनुबंध सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को नियमित कर दिया है। इसमें बाबा बालक नाथ महाविद्यालय चकमोह में कार्यरत डॉ. रीना कुमारी (प्रवक्ता हिंदी), डॉ. नीशा शर्मा (रसायन विज्ञान), सुनील दत्त (राजनीतिक शास्त्र), डॉ. सुशील कुमार (अर्थशास्त्र) और जितेंद्र कुमार (गणित) शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त मंदिर न्यास में कार्यरत प्रियंका पाठक (फार्मासिस्ट) को भी नियमित किया जाएगा। 2025 में चार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवाओं को भी मंदिर न्यास में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित किया है। इनमें राकेश कुमार (लंगर सहायक) और राकेश कुमार (चौकीदार) शामिल हैं। हालांकि, उनकी नियुक्ति केवल तभी होगी जब वे न्यास के खिलाफ दायर अदालती मामलों को वापस लेंगे। रामपाल और राकेश कुमार को मई और जून 2025 में लंगर सहायक के रिक्त पदों पर नियमित किया जाएगा। मंदिर न्यास द्वारा संचालित बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह में कार्यरत कमल जीत सिंह (शारीरिक शिक्षक) को बाबा बालक नाथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकमोह में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद पर पदोन्नत किया है।