Edited By Jyoti M, Updated: 25 Mar, 2025 12:35 PM

11 के.वी. जोलसप्पड़ फीडर में नया ट्रांसफार्मर लगाने के कारण इसके तहत आने वाले कई गांवों में विद्युत आपूर्ति 26 मार्च को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। एस.डी.ओ. संदीप संगल ने बताया कि इस दिन जोलसप्पड़, सोहरी, सनकर, सोरड़, जंदली गुजरां, जंदली...
नादौन, (जैन): 11 के.वी. जोलसप्पड़ फीडर में नया ट्रांसफार्मर लगाने के कारण इसके तहत आने वाले कई गांवों में विद्युत आपूर्ति 26 मार्च को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
एस.डी.ओ. संदीप संगल ने बताया कि इस दिन जोलसप्पड़, सोहरी, सनकर, सोरड़, जंदली गुजरां, जंदली राजपूतां, भलौण, त्रिशा कॉलेज, कोहला पलासड़ी व चौकी जट्टां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।