Edited By Jyoti M, Updated: 02 Feb, 2025 01:55 PM
कोटखाई विद्युत उपमंडल के गुम्मा क्षेत्र में एच.टी. लाइन के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 3 फरवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जिससे गुम्मा, रावलाक्यार, बखोल, घुंडा और हिमरी पंचायत प्रभावित होंगी।
रोहड़ू, (बशनाट): कोटखाई विद्युत उपमंडल के गुम्मा क्षेत्र में एच.टी. लाइन के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 3 फरवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जिससे गुम्मा, रावलाक्यार, बखोल, घुंडा और हिमरी पंचायत प्रभावित होंगी।
सहायक अभियंता दीपू कुमार ने कहा, कार्य मौसम के अनुकूल रहने पर ही किया जाएगा। उन्होंने प्रभावित बिजली उपभोक्ताओं से उपरोक्त तिथि व समय में सहयोग की अपील की है।