शिमला में बनेंगे आठ राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

Edited By Jyoti M, Updated: 10 Apr, 2025 02:59 PM

eight rajiv gandhi day boarding schools will be built in shimla

हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्त्मक सुधार लाने के लिए अनेक महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से हर एक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। जिला...

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्त्मक सुधार लाने के लिए अनेक महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से हर एक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। जिला शिमला में भी आठ राजीव गांधी डे बोर्डिग स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा तीव्रता से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। अभी तक जिला की आठ विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिग स्कूल के लिए स्थान चयनित कर लिया गया है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे स्कूल

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं जैसे हाईटेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम, रेसिंग ट्रैक और स्विमिंग पूल आदि से सुसज्जित किया जाएगा। हर स्कूल 50 बीघा के क्षेत्र में फैला होगा। यहां पर स्कूली बच्चों को रहने के लिए हाॅस्टल की सुविधा भी होगी। इसके अलावा जो बच्चे रोजाना स्कूल से घर आना जाना चाहते हैं, उन्हें भी स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल अपने आप में अनोखे स्कूल के तौर पर स्थापित होगा। स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का दृढ़ संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया है।

जिला में  होंगे आठ राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल

जिला शिमला में आठ राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे। शिमला की हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल स्थापित किया जाएगा। शिमला शहरी विधानसभा में बड़श रेडिसन होटल के नजदीक, शिमला ग्रामीण विधानसभा के तहत जलोग में, जुब्बल कोटखाई विधानसभा में सरस्वती नगर, ठियोग विधानसभा में गजेड़ी, रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के तहत पलकन के नजदीक बराड़ा मार्ग पर, चौपाल विधानसभा के बोदना में, कुसुम्पटी विधानसभा के चमियाणा में और रामपुर विधानसभा के तहत शिंगला में राजीव गांधी डे बोर्डिग स्कूल स्थापित किया जाएगा। उप निदेशक उच्च शिक्षा लेख राम ने बताया कि भूमि चयन के बाद ले-आउट बनेगा जिसे परिवेश पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। सभी औपचारिकताएं पूरी करने लिए विभाग कार्य कर रहा है।

भूमि कर ली है चयनित - उपायुक्त

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल योजना भी है। इसके तहत हमने आठ विधानसभा क्षेत्रों में स्कूल के लिए भूमि का चयन कर लिया है। इसके साथ ही आगामी सारी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए संबंधित विभाग कार्य कर रहे है जिन्हे जल्द ही पूर्ण कर आगामी कार्रवाई आरम्भ की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!