Edited By Vijay, Updated: 11 Oct, 2024 09:29 PM
डीएसपी (एलआर) सुनील दत्त ने भोरंज थाना में बतौर पर्यवेक्षक अधिकारी (एसओ) का जिम्मा संभालते ही पुलिस कर्मियों को चौकसी बरतने को कहा है।
हमीरपुर (अजय): डीएसपी (एलआर) सुनील दत्त ने भोरंज थाना में बतौर पर्यवेक्षक अधिकारी (एसओ) का जिम्मा संभालते ही पुलिस कर्मियों को चौकसी बरतने को कहा है। उन्होंने बताया कि भोरंज क्षेत्र मंडी और बिलासपुर जिलों का बॉर्डर क्षेत्र है, इसलिए इस क्षेत्र में कड़ी चौकसी रखना बेहद जरूरी है। बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से आ रही नशे की खेप भोरंज समेत हमीरपुर जिले में दाखिल होती है। इसके चलते उन्होंने पुलिस कर्मियों को बेहद चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि बड़सर में तैनात एसडीपीओ सचिन हीरामठ के विभागीय ट्रेनिंग पर चले जाने के कारण सुनील दत्त को भोरंज थाना के पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने आदेश मिलते ही यहां कार्यभार संभाल लिया और ड्यूटी के निर्वहन के लिए जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि चिट्टे के नशे की गिरफ्त में आकर युवा पीढ़ी मौत का ग्रास बन रही है, अतः चिट्टे के नशे पर पूर्ण विराम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को इस बारे सजग रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा चरस और अवैध शराब के कारोबारियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने बताया कि भोरंज थाना के तरक्वाड़ी, लदरौर और अवाहदेवी कस्बों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। यहां अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here