Kangra: नशा तस्कर गिरोह की 3 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति को किया जब्त

Edited By Vijay, Updated: 17 Apr, 2025 09:17 PM

drug smugglers  movable and immovable property worth rs 3 crore seized

जिला पुलिस नूरपुर ने अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

नूरपुर (ब्यूरो) : जिला पुलिस नूरपुर ने अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अब तक इस गिरोह की लगभग 3 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति को जब्त कर लिया है। एसपी अशोक रत्न ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्तूबर 2024 को डमटाल के अंतर्गत इंदौरा मोड़ एनएच 44 के पास नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई थी जिसमें कंबलजीत सिंह निवासी अर्जुन नगर (अमृतसर) के कब्जे से 262 ग्राम हैरोइन बरामद की गई थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ व तथ्यों की जांच के बाद यह पाया गया कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश जिला पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर की जा रही थी। 8 अप्रैल 2025 को इस मामले में एक अन्य आरोपी राजेश कुमार निवासी अर्जुन नगर(अमृतसर) को धर्मशाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश कुमार से कड़ी पूछताछ के बाद उसने बताया कि अवैध चिट्टे की तस्करी का सारा कारोबार दुबई से चल रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच गुप्त रूप से जारी रखी तथा 13 अप्रैल को नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल एक अन्य आरोपी राज कुमार निवासी भदरोया को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान यह पाया गया की पकड़ा गया आरोपी राज कुमार एक कुख्यात चिट्टा तस्कर है जिस पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।

इसी कड़ी में 15 अप्रैल को एक अन्य आरोपी लखविंद्र कोहली निवासी भदरोया को गिरफ्तार किया गया तथा उससे पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी मोहित सिंह निवासी पठानकोट के मकान में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान मकान से 4 लाख 90 हजार की नकदी व 67.93 ग्राम के गहने, 95.45 ग्राम चांदी के गहने, 2 मोबाइल फोन तथा 4 लाख 50 हजार रुपए के लाइफ बीमा बॉन्ड बरामद हुए। उपरोक्त गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद यह पाया गया कि लखविंद्र द्वारा चिट्टे को बेचकर अर्जित की गई सम्पत्ति जिसमें जेवरात और नकदी शामिल है को पुलिस से पकड़े जाने के डर से पठानकोट निवासी गगन सरना के पास रखी है। 16 अप्रैल को पुलिस ने गगन सरना के घर पर छापा मारा तथा भारी मात्रा में नकदी व जेवरात जिनमें 1 किलो 25 ग्राम सोना, 4 ग्राम चांदी तथा 1 करोड़ 15 लाख रुपए की नकदी बरामद की। एसपी ने बताया कि लखविंद्र का पुत्र विशाल भी 1 फरवरी 2023 को नूरपुर थाने में मुख्य आरोपी है जिससे 1 किलो 131 ग्राम का चिट्टा, 100 नशीले गोलियां व कुल लगभग 1 करोड़ की राशि बरामद की गई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी विशाल उच्च न्यायालय शिमला से जमानत मिलने के बाद फरार चल रहा है। एसपी ने बताया कि अभी तक जो जांच हुई है तथ्यों के आधार पर मोहित सिंह निवासी पठानकोट को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अभी तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा आरोपियों व उनके रिश्तेदारों के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में जमा लगभग 52 लाख रुपए की राशि को भी फ्रीज किया गया है। एसपी ने कहा कि अभी पुलिस की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!