Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jan, 2025 06:58 PM
बागा पुलिस ने सीमैंट व ट्रक को बेचने के आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दाड़लाघाट (सोनी): बागा पुलिस ने सीमैंट व ट्रक को बेचने के आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 26 दिसम्बर 2024 को सचिव दी मागल लैंड लूजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा समिति बागा ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सोनू कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव पडयार की गाड़ी सभा के माध्यम से 19 सितम्बर, 2024 को बिलासपुर, 23 सितम्बर 2024 को मल्याणा, 25 सितम्बर 2024 को गलयाणा और 28 सितम्बर 2024 को पवारी के लिए सीमैंट भेजा था, परन्तु उपरोक्त स्थानों पर गाड़ी चालक व गाड़ी मालिक द्वारा सीमैंट का भुगतान नहीं किया गया।
इस कारण कम्पनी द्वारा सभा की 4,43,728 रुपए की राशि सीमैंट का भुगतान न करने पर काट दी गई। इस पर पुलिस थाना बागा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि गाड़ी चालक द्वारा सीमैंट एक अन्य चालक, जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है, की आईडी का इस्तेमाल कर बेच दिया तथा वापसी में बिल्टी जमा नहीं करवाई। इसके अतिरिक्त जो बिल्टी उसके द्वारा सभा में जमा करवाई गई थी, में भी जाली मोहर व जाली हस्ताक्षर पाए गए। इस संदर्भ में पुलिस टीम द्वारा 9 जनवरी को आरोपी चालक हेमराज पुत्र प्रेम लाल निवासी गांव खारसी तह. सदर, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पाया गया कि इस चालक ने जो सीमैंट बेचा था, उसकी पेमैंट उसने नकद ली थी। यह भी पाया गया कि आरोपी ने उपरोक्त ट्रक को गाड़ी मालिक की बिना रजामंदी के मंडी गोविंदगढ़ पंजाब में बेच दिया है।