Edited By Jyoti M, Updated: 06 Feb, 2025 01:05 PM
![donation box of hanuman temple in sujanpur broken](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_05_173741526mandir-ll.jpg)
सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 9 व वार्ड नंबर 1 की सांझी की गली के चौराहे पर ऐतिहासिक कुएं का जीर्णोद्धार करने के बाद वार्ड वासियों ने आपसी सहयोग से कुएं पर एक वर्ष पहले हनुमान का मंदिर बनाने के बाद उसमें हनुमान की प्रतिमा स्थापित की थी। मंगलवार की रात...
सुजानपुर, (नि.स.): सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 9 व वार्ड नंबर 1 की सांझी की गली के चौराहे पर ऐतिहासिक कुएं का जीर्णोद्धार करने के बाद वार्ड वासियों ने आपसी सहयोग से कुएं पर एक वर्ष पहले हनुमान का मंदिर बनाने के बाद उसमें हनुमान की प्रतिमा स्थापित की थी। मंगलवार की रात को चोरों ने मंदिर के बाहर स्थापित किए दानपात्र को तोड़कर उसमें जमा करीब 3000 राशि चुरा ली।
मंदिर कमेटी के प्रधान सुभाष महाजन, सचिव कोविंदर गुप्ता व उपाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता ने बताया कि जो श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते हैं, बुधवार की सुबह जब उन्होंने मंदिर के दानपात्र को खुला देखा तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली। प्रथम दृष्टया यही पता चलता है कि चोरों ने इस घटना को रात करीब 11:00 से 2:00 के बीच अंजाम दिया है। इसकी शिकायत कमेटी के पदाधिकारियों ने थाना सुजानपुर में की है। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि शिकायत के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया था। पुलिस टीम मंदिर परिसर व उसके आसपास के रिहायसी से मकानों में लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज को खंगाल रही है।
शहर के बुद्धिजीवियों वियों का कहना है कि चोरी की यह दूसरी घटना है और सुजानपुर शहर के साथ लगते आलमपुर क्षेत्र की दृष्टि से चोरी की यह तीसरी घटना हो गई। चोरों ने आलमपुर क्षेत्र में लक्ष्मी नारायण मंदिर व सुजानपुर शहर के काली माता मंदिर में इससे पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वार्ड नंबर 9 के पार्षद मनीष गुप्ता ने कहा कि चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस को शहर व उसके आसपास के ग्रामीण कस्बों में रात के समय गश्त लगानी चाहिए।