Edited By Rahul Singh, Updated: 18 Aug, 2024 02:41 PM
कोलकाता में जूनियर महिला चिकित्सक की हुई हत्या और उससे हुए दुष्कर्म के विरोध में पालमपुर में सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन कर उसे इंसाफ देने की मांग की है। बता दें कि चिकित्सकों और स्टाफ ने काम छोड़कर सुभाष...
कांगड़ा। कोलकाता में जूनियर महिला चिकित्सक की हुई हत्या और उससे हुए दुष्कर्म के विरोध में पालमपुर में सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन कर उसे इंसाफ देने की मांग की है। बता दें कि चिकित्सकों और स्टाफ ने काम छोड़कर सुभाष चौक से लेकर नए बस अड्डे तक रैली निकाल कर नारेबाजी की। जिसके कारण मरीजों को भी कई परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, सरकारी अस्पताल पालमपुर में आपातकालीन सेवाएं चलती रहीं। इस विरोध रैली में सरकारी और विवेकानंद मेडिकल अस्पताल पालमपुर समेत अन्य निजी अस्पतालों के स्टाफ ने भाग लिया।
वहीं, कृषि विवि पालमपुर की एबीवीपी इकाई ने भी रोष रैली निकाली। इकाई के अध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। एबीवीपी ने कैंडल मार्च भी किया। उधर, रोटरी आई अस्पताल मारंडा तथा रोटरी वीमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर ठाकुरद्वारा ने रोष स्वरूप मारंडा और ठाकुरद्वारा में 200 से अधिक स्टाफ के साथ मास्क लगाकर एक शांतिपूर्ण विरोध रैली निकाली।
यह भी पढ़ें- Himachal weather: बारिश होने का येलो अलर्ट, 23 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम
रैली में आई अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर सुधीर सलोत्रा, एसोसिएट डायरेक्टर डा. रोहित गर्ग, जीएम राघव शर्मा, डा. आशीष गुप्ता, डा. आलोक यादव, डा. पूनम सलोत्रा तथा डा. अनन्य, लीड ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. केएस शर्मा, अन्य डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, रोटरी क्लब पालमपुर के कई सदस्य तथा अन्य अस्पताल कर्मी शामिल हुए।