Edited By Jyoti M, Updated: 09 Nov, 2024 04:20 PM
नगरोटा सूरियां-लंज मार्ग पर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा स्पेल के पास, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल के निकट हुआ।
हिमाचल डेस्क। नगरोटा सूरियां-लंज मार्ग पर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा स्पेल के पास, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल के निकट हुआ। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय चालक राजेंद्र सिंह उर्फ दीपक पुत्र गगन सिंह की गाड़ी सड़क से उतरकर नाले में गिर गई और उसमें आग लग गई।
हादसा इतना भीषण था कि राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 23 वर्षीय गुलशन कुमार पुत्र कश्मीर सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल भेज दिया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया और राहत कार्य शुरू किया। बताया जाता है कि गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे, लेकिन दो युवक हादसे से पहले ही गाड़ी से उतर चुके थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी न केवल नाले में गिर गई, बल्कि सड़क किनारे लगे तीन पैरापिट भी टूट गए।
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब युवक शादी के बाद घर लौट रहे थे। मृतक युवक मां-बाप का इकलौता बेटा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया गया है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here