डाॅ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन होंगे एसपी बिलासपुर, जानिए दिवाकर शर्मा का कहां हुआ तबादला

Edited By Vijay, Updated: 01 Mar, 2023 07:57 PM

doctor gokulchandren will be sp bilaspur

प्रदेश सरकार ने एसपी बिलासपुर का तबादला किया है। इसके तहत एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा को कमांडैंट फोर्थ बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है तथा उनके स्थान पर एआईजी पुलिस मुख्यालय शिमला डाॅ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसपी बिलासपुर लगाया गया है।

4 एचएएस सहित सचिवालय सेवा के 2 अधिकारी बदले, 3 को दी तैनाती, 4 प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त दायित्व
शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार ने एसपी बिलासपुर का तबादला किया है। इसके तहत एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा को कमांडैंट फोर्थ बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है तथा उनके स्थान पर एआईजी पुलिस मुख्यालय शिमला डाॅ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसपी बिलासपुर लगाया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 4 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के तहत एसडीएम धीरा डाॅ. आशीष शर्मा को आयुक्त नगर निगम पालमपुर लगाया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से एसडीएम पालमपुर डाॅ. अमित गुलेरिया को भारमुक्त करेंगे। इसके अलावा एसडीएम बैजनाथ सलीम आज्मा को संयुक्त निदेशक श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक तथा उनके स्थान पर संयुक्त निदेशक श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक देवी नंद को एसडीएम बैजनाथ के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा नियुक्ति का इंतजार कर रहे जीवन सिंह को संयुक्त सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता लगाया गया है। 

सचिवालय सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले, 3 को तैनाती
प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले किए हैं जबकि 3 को तैनाती दी गई है। जारी अधिसूचना के तहत जिन 2 अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उसके तहत उप सचिव प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी तूलिका शर्मा को उप सचिव शिक्षा तथा अवर सचिव शिक्षा कुलतार सिंह राणा को अवर सचिव प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी लगाया है। इसके अलावा जिन अधिकारियों को पदोन्नति के बाद तैनाती दी गई है, उसमें दुर्गेश नंदनी को अवर सचिव तकनीकी शिक्षा, भुवनेश्वरी शर्मा को अवर सचिव राजस्व तथा रीता वालिया को अवर सचिव शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है।

4 प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व
प्रदेश सरकार ने 4 प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है, जिसमें 1 आईएएस तथा 3 एचएएस शामिल है। आईएएस अधिकारी में एसडीएम मंडी रितिका को एसडीएम कोटली जिला मंडी का तथा एचएएस अधिकारियों में संयुक्त सचिव शिक्षा व आईटी सुनील वर्मा (एसएएस) को रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग का, अतिरिक्त सचिव शहरी विकास विनय कुमार को अतिरिक्त सचिव वित्त का तथा एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर को एसडीएम धीरा जिला कांगड़ा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। 

वन विभाग में अंडर ट्रांसफर चल रहे 5 अधिकारियों को तैनाती,  2 एचएफएस के तबादले
सरकार ने वन विभाग में अंडर ट्रांसफर चल रहे 5 अधिकारियों को दूसरे स्थान पर तैनाती दी है। इसमें 4 आईएफएस तथा 1 एचएफएस अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों के अभी कुछ दिन पहले ही तबादले किए गए हैं। इसके अलावा 1 आईएफएस तथा 2 एचएफएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के तहत अंडर ट्रांसफर चल रहे 4 आईएफएस अधिकारियों में डीसीएफ फ्लाइंग स्क्वायड धर्मशाला के लिए अंडर ट्रांसफर याशु दीप सिंह को डीसीएफ नालागढ़, प्रोजैक्ट डायरैक्टर जायका के पद पर अंडर ट्रांसफर रमन शर्मा को निदेशक एचपीएसएफडीसीएल शिमला, एपीडी धर्मशाला के पद पर अंडर ट्रांसफर संगीता चंदेल को डीपीओ हमीरपुर तथा डीसीएफ नालागढ़ के पद पर अंडर ट्रांसफर संजीव शर्मा को डीसीएफ फ्लाइंग स्क्वायड धर्मशाला लगाया गया है। डीएम सवारा के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे एचएफएस अधिकारी अजय कुमार को डीएम नूरपुर लगाया गया है। बदले गए आईएफएस अधिकारी में डीपीओ आईडीपी हमीरपुर एस. नंद को प्रोजैक्ट डायरैक्टर जायका लगाया है। इसी तरह एचएफएस अधिकारियों में एसडीएम एचएसडी धनोटू हेम राज को एसीएफ कुल्लू लगाया है। एसीएफ शमशी मुनीष को एसीएफ सुंदरनगर तथा एसीएफ सुंदरनगर हेम राज ठाकुर को एसीएफ शमशी लगाया गया है। 

जगवीर सिंह दुल्टा का तबादला रद्द 
वन विभाग में एक एचएफएस अधिकारी जगवीर सिंह दुल्टा के तबादले को रद्द किया गया है। उनका तबादला डीएम सवारा से डीएफओ मुख्यालय लगाया गया था। 

चयन आयोग के हस्तांतरण तक ओएसडी का काम देखेंगे अनुपम
एचएएस अधिकारी अनुपम कुमार को हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के ओएसडी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। वह चयन आयोग का राज्य लोक सेवा आयोग में पूरी तरह से हस्तांतरण होने तक यह काम देखेंगे। इस दौरान वह राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जांच के दौरान सहयोग करेंगे तथा आयोग के रिकाॅर्ड को हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग शिमला के लिए स्थानांतरित करने में मदद करेंगे। 

शिव मोहन को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के आदेश
प्रदेश सरकार ने संयुक्त आयुक्त नगर निगम पालमपुर शिव मोहन सैनी को कार्मिक विभाग, हिमाचल प्रदेश सचिवालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!