Edited By Kuldeep, Updated: 08 Feb, 2025 09:23 PM
![diotasidhi gas cylinder fire](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_22_540516036gascylinder-ll.jpg)
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के निचले बाजार में देर शाम उस समय ह्ड़कंप मच गया जब एक दुकान में गैस सिलैंडर में गैस रिसाब होने से आग लग गई।
दियोटसिद्ध (सुभाष): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के निचले बाजार में देर शाम उस समय ह्ड़कंप मच गया जब एक दुकान में गैस सिलैंडर में गैस रिसाब होने से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बिझड़ी ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक दुकान को काफी नुक्सान पहुंच चुका था। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सुभाष ढटवालिया भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और अग्निकांड प्रभावितों से मिले और प्रशासन को हरसंभव सहायता देने के लिए कहा। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल भी मौजूद रहे।