Kangra: बलोटा में भीषण अग्निकांड, 2 दुकानें व डाकघर राख

Edited By Kuldeep, Updated: 16 Oct, 2024 11:49 AM

dhira fire shops post office ashes

उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाले निकटवर्ती गांव बलोटा में मंगलवार सुबह भीषण अग्निकांड में एक शाखा डाकघर के साथ 2 दुकानों और 2 गोदामों में रखा सामान व डाकघर का रिकार्ड और नकदी जल कर राख हो गया।

धीरा (गगन): उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाले निकटवर्ती गांव बलोटा में मंगलवार सुबह भीषण अग्निकांड में एक शाखा डाकघर के साथ 2 दुकानों और 2 गोदामों में रखा सामान व डाकघर का रिकार्ड और नकदी जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना फायर स्टेशन धीरा को पालमपुर फायर स्टेशन के माध्यम से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही धीरा फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर  आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। बलोटा के राकेश कुमार सूद  की करियाना, कपड़ा, मनियारी, स्टेशनरी, फोटो स्टेट मशीन की दुकान और शाखा डाकघर में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अचानक आग लग गई जिससे लाखों की संपति आग की भेंट चढ़ गई।

समय रहते अग्निशमन विभाग की गाड़ी और विभाग के कर्मचारियों द्वारा लाखों की संपत्ति का नुक्सान होने से बचा लिया।   बलोटा के शाखा डाकघर का संचालन प्रभावित दुकानदार राकेश  ही करता है। उसके अनुसार पोस्ट ऑफिस में 1 लाख 20 हजार रुपए की नकदी, रिकॉर्ड व फर्नीचर जलकर राख हो गया है। दुकान मालिक के अनुसार दो दुकानों, दो स्टोर व डाकघर में लगभग कुल 50 लाख रुपए की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे साथ लगते घरों व अन्य संपदा को बचा लिया गया। घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।  प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार रोहित झालटा व एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक अमित राणा भी घटना स्थल पर पहुंच गए और इस अग्निकांड के प्रभावित राकेश कुमार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!