Kangra: यूपीएससी, एचपीपीएससी और एलाइड की परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग देगा सीयू

Edited By Kuldeep, Updated: 13 Nov, 2024 05:00 PM

dharamshala upsc hppsc allied free coaching

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अनुसूचित जाति और अन्‍य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को डा. अम्बेदकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) के तहत यूपीएससी, एचपीपीएससी और एलाइड की परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए सूचना जारी...

धर्मशाला (तिलक): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अनुसूचित जाति और अन्‍य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को डा. अम्बेदकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) के तहत यूपीएससी, एचपीपीएससी और एलाइड की परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए सूचना जारी कर दी गई है। अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्र जिनकी कुल पारिवारिक आय सभी स्त्रोतों से प्रति वर्ष 8 लाख रुपए या उससे कम है, उक्त योजना के तहत लाभ के लिए पात्र हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 9 से 30 नवम्बर तक रखी गई है। वहीं प्रवेश परीक्षा 8 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।

इन अभ्यर्थियों के लिए यह रहेगा शुल्क और आरक्षण
अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) छात्रों को नि:शुलक कोचिंग के लिए कुल सीटों की संख्‍या 100 है। कुल सीटों में से 70 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), सामान्य और अन्य श्रेणी के लिए कुल पेड सीटों की संख्‍या 25 है। चयनित अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए प्रति माह 4,000 रुपए की दर से वजीफा दिया जाएगा, जो एक वर्ष यानी 12 महीने से अधिक नहीं होगा।

यह रहेगा शुल्क
सामान्य श्रेणी/ ईडब्ल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) (क्रीमी) के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी (गैर क्रीमी) के लिए आवेदन शुल्‍क 400 रुपए और अनुसूचित जाति/एसटी/दिव्यांग के लिए 200 रुपए का शुल्क रखा गया है।

गौरतलब है कि अगर कोई विद्यार्थी कोचिंग के दौरान किसी सिविल परीक्षा में पास हो जाता है तो उसे इंटरव्यू में आने-जाने के लिए 15,000 रुपए दिए जाएंगे। इसी संबंध में नई दिल्ली में डा. अम्बेदकर फाऊंडेशन और केंद्रीय विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे डा. अम्बेदकर उत्कृष्टता केंद्र के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!