Edited By Kuldeep, Updated: 14 Apr, 2025 06:54 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन गायिका श्रेया घोषाल ने अपने नए भक्ति गीत 'जय हनुमान' के बोलों के साथ पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में बनाई गई रील को अपने सोशल मीडिया अकाऊंट में अपलोड किया है।
धर्मशाला (विवेक): बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन गायिका श्रेया घोषाल ने अपने नए भक्ति गीत 'जय हनुमान' के बोलों के साथ पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में बनाई गई रील को अपने सोशल मीडिया अकाऊंट में अपलोड किया है। जानकारी अनुसार हाल ही में श्रेया पर्यटन नगरी की खूबसूरत वादियों में घूमने का लुत्फ उठाने पहुंची थीं।
श्रेया हाथों में गुलाबी बुरांस का फूल लिए मैक्लोडगंज के जंगल, देवदार पेड़ों के बीच स्थित रास्तों, माथा टेकते हुए अघंजर महादेव मंदिर व धौलाधार पर्वत श्रेणी को वीडियो में शामिल करते हुए बैकग्राऊंड में भजन के संगीत व बोलों को फिल्माते हुए दिख रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने अपने नए भजन के बोलों को कैप्शन देते हुए लिखा है कि जहां राम का नाम तू भी वहां है, मगर उसकी भक्ति में तू जाने किस रूप में मिल जाएगा।