Edited By Kuldeep, Updated: 19 Nov, 2024 08:53 PM
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए हिमाचल की टीम घोषित कर दी गई है। एचपीसीए की ओर से ऋषि धवन को इस टीम के कप्तान की कमान सौंपी गई है।
धर्मशाला (विवेक): सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए हिमाचल की टीम घोषित कर दी गई है। एचपीसीए की ओर से ऋषि धवन को इस टीम के कप्तान की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा एचपीसीए ने मयंक डागर को उप कप्तान बनाया है। टीम में कंवर अभिनय, शुभम अरोड़ा, एकांत सेन, मृदुल सरोच, आकाश वशिष्ठ, अर्पित गुलेरिया, वैभव अरोड़ा, आयुष जम्वाल, सुमित वर्मा, मुकुल नेगी, दिवेश शर्मा, प्रशांत चोपड़ा और अंकुश बैंस शामिल हैं। ट्राॅफी के मैच 23 नवम्बर से शुरू होंगे।
हिमाचल का पहला मुकाबला अरुणाचल के साथ होगा। इसके लिए टीम 20 नवम्बर को मुंबई रवाना होगी। हिमाचल की टीम अपने पूल में सात लीग मैच खेलेगी। अगर टीम टॉप दो में रहती है तो नॉकआऊट राऊंड में जाएगी। हिमाचल से रणजी में डेब्यू करने वाले सोलन के दिवेश शर्मा अब सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में भी पदार्पण करेंगे। बता दें कि दिवेश शर्मा ने रणजी में 11 अक्तूबर को उत्तराखंड के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 8 विकेट चटकाए थे। हिमाचल ने मैच पारी और 97 रन से जीता था। डेब्यू मैच में 8 विकेट चटकाने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया था।
एचपीसीए सचिव धर्मशाला अवनीश परमार का कहना है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। ऋषि धवन को कप्तान नियुक्त किया गया है। अनुज पाल दास टीम के कोच होंगे। असीम नारंग और शकुन सैनी सहायक कोच नियुक्त किए गए हैं।