Edited By Kuldeep, Updated: 29 Apr, 2025 06:31 PM

डल झील में पानी के रिसाव के चल रहे काम के चलते सूखी डल झील के एक छोर पर बने तालाब में ताजे पानी की कमी के चलते सैंकड़ों मछलियां ताजे पानी के लिए तरस रही हैं।
धर्मशाला (ब्यूरो): डल झील में पानी के रिसाव के चल रहे काम के चलते सूखी डल झील के एक छोर पर बने तालाब में ताजे पानी की कमी के चलते सैंकड़ों मछलियां ताजे पानी के लिए तरस रही हैं। वहीं रोजाना कई मछलियां तालाब में मर भी रही हैं। तालाब में ताजे पानी की कमी से मछलियों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। प्रशासन भी इन मछलियों को शिफ्ट करने में कोई सुध नहीं ले रहा है। अब स्थानीय लोग व संस्थाएं फिर से मछलियों को यहां से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए आगे आने लगी हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो यदि 1-2 दिनों के भीतर स्थानीय प्रशासन इन बची हुई मछलियों को शिफ्ट नहीं करता है तो स्थानीय लोग तथा एनजीओ के लोग मिल कर इन मछलियों को तालाब से शिफ्ट करने के लिए आगे आएंगे। इससे पहले भी अक्तूबर महीने में भी डल झील में पानी का रिसाव अधिक होने के चलते स्थानीय लोगों व एनजीओ ने मिलकर मछलियों को यहां बने तालाबों में शिफ्ट किया था तथा उस समय भी ताजे पानी की कमी के चलते 12 क्विंटल मछलियों को यहां से शिफ्ट करके बनेर खड्ड में डाला गया था।
बड़े वाहनों की आवाजाही बंद करने के दिए निर्देश
डल झील में पानी के हो रहे रिसाव को रोकने के लिए सड़क किनारे दीवार लगाने के काम के दौरान सोमवार को एकाएक मैक्लोडगंज-नड्डी को जाने वाली सड़क डल झील के पास धंस गई। सड़क धंसने के चलते सड़क की दीवारें फट गई हैं तथा नीचे से लेकर ऊपर तक बड़ी-बड़ी दरारें देखी जा सकती हैं। इसको देखते हुए मंगलवार को नड्डी की ओर जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही बंद करने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए हैं ताकि सड़क को और अधिक नुक्सान न हो। अब केवल छोटे ही वाहनों को नड्डी की तरफ जाने की अनुमति होगी। स्थानीय लोगों की मानें तो मंगलवार सुबह वाहनों की आवाजाही चली रही थी जिसके चलते और भी सड़क धंस गई है। अब उसको देखते हुए एकतरफा छोटे वाहनों के लिए ही इस रोड को चालू किया गया है।
दीवार लगाने के बाद किया जाएगा सड़क को ठीक करने का कार्य
मंगलवार को डल झील में पानी के रिसाव को रोकने के लिए चल रहे कार्य व धंसी हुई सड़क का निरीक्षण करने के लिए बी.डी.ओ. धर्मशाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यथास्थिति को देखकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया जिसके बाद नड्डी की ओर बड़े वाहनों आदि की आवाजाही बंद करने के निर्देश हुए। सड़क धंसने के चलते यहां आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एकतरफा वाहनों की आवाजाही के चलते लंबा जाम देखने को मिल रहा है।
स्थानीय निवासी दिनेश कपूर का कहना है कि यदि स्थानीय प्रशासन मछलियों को तालाब से नहीं निकालता है तो स्थानीय लोगों व एनजीओ के साथ मिलकर तालाब में पड़ी मछलियों को शिफ्ट किया जाएगा।
ट्रस्टी दुर्गेश्वर महाकाल मंदिर डल झील मैक्लोडगंज संजीव जसवाल का कहना है कि 2-3 दिन पहले मछलियों की स्थिति ठीक थी। यदि झील में पानी की स्थिति ठीक नहीं है तो स्थानीय प्रशासन को बोल कर मछलियों को शिफ्ट करवा दिया जाएगा।
एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्तन का कहना है कि सड़क के धंसने की जानकारी मिली थी तथा उसके बाद पुलिस को बड़े वाहनों को नड्डी की ओर न भेजने के निर्देश दिए गए हैं। तालाब में मछलियों की स्थिति के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।