Himachal: पुलिस तंत्र से नियंत्रण खो चुकी है प्रदेश सरकार : बिंदल

Edited By Kuldeep, Updated: 26 May, 2025 05:35 PM

dharamshala bindal state government comment

बहुचर्चित विमल नेगी मौत मामले में सोमवार को कांग्रेस को घेरते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस सारी जांच को हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सीबीआई को सौंप देना चाहिए।

धर्मशाला (ब्यूरो): बहुचर्चित विमल नेगी मौत मामले में सोमवार को कांग्रेस को घेरते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस सारी जांच को हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सीबीआई को सौंप देना चाहिए। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सोमवार को धर्मशाला में पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शिमला के एसपी और डीजीपी के बीच चल रही तनातनी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज नहीं, बल्कि अराजकता का माहौल बन गया है। बिंदल ने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस तंत्र पर से पूरी तरह से नियंत्रण खो चुकी है और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है।

उन्होंने शिमला एसपी द्वारा की गई प्रैस कॉन्फ्रैंस को पुलिस महकमे के भीतर गंभीर आंतरिक संघर्ष का प्रमाण बताया। बिंदल ने कहा कि एसपी शिमला द्वारा बुलाई गई प्रैसवार्ता में न केवल डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए गए, बल्कि मुख्य सचिव, पूर्व डीजीपी और कई वरिष्ठ अधिकारियों के आचरण पर भी सवाल उठाए गए। उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी पूरी तरह ब्रेक डाऊन हो चुकी है। उन्होंने बहुचर्चित विमल नेगी मौत मामले को लेकर सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एसपी द्वारा उठाए गए सवालों से मामले की गहराई और रहस्य और भी बढ़ गया है। उन्होंने पूछा कि जनता के सामने स्पष्टता की बजाय, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई चल रही है। ऐसे में आम लोग किस पर भरोसा करें।

बिंदल ने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट को सीबीआई जांच के आदेश देने पड़े, तो यह राज्य सरकार की विफलता को दर्शाता है। अब वहीं सरकार सार्वजनिक तौर पर तो कहती है कि वह कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेगी, लेकिन पर्दे के पीछे जनहित याचिका का समर्थन कर रही है। आखिर सरकार क्या छिपाना चाहती है। बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, ऐसे में वे जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा यह सब कुछ उनकी नाक के नीचे हो रहा है। वे केवल मूकदर्शक नहीं हैं, बल्कि इस पूरी स्थिति के लिए जिम्मेदार भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैली इस स्थिति को लेकर भाजपा विधायक दल 28 मई को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!