Edited By Kuldeep, Updated: 09 Jul, 2024 05:44 PM
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट जून 2024 की टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई को होगा। टीजीटी आर्ट्स टैट 13 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 तक प्रदेश के 95 परीक्षा केंद्रों में होगी।
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट जून 2024 की टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई को होगा। टीजीटी आर्ट्स टैट 13 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 तक प्रदेश के 95 परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा के लिए 15356 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। टीजीटी मेडिकल टैट दोपहर 2 से साढ़े 4 तक प्रदेश के 53 परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा के लिए 5076 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।