Chamba : ढकोग-बन्नी मार्ग बंद, मंदिर से लौट रहे श्रद्धालु फंसे

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 06:03 PM

dhakog banni road closed devotees returning from the temple stranded

भरमौर क्षेत्र के प्रसिद्ध बन्नी माता मंदिर को जोड़ने वाला ढकोग-बन्नी सड़क मार्ग दयोला नामक स्थान पर भूस्खलन के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है।

भरमौर  (उत्तम) : भरमौर क्षेत्र के प्रसिद्ध बन्नी माता मंदिर को जोड़ने वाला ढकोग-बन्नी सड़क मार्ग दयोला नामक स्थान पर भूस्खलन के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। इससे काफी श्रद्धालु सड़क के दूसरी ओर फंस गए हैं। रविवार दोपहर बाद भी जब अवरुद्ध हुए सड़क मार्ग को खुलवाने का कार्य अंधेरा होने तक आरंभ नहीं हुआ तो लोगों का सब्र टूटने लगा, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।

नवरात्रों के चलते बहुत से यात्री बन्नी माता मंदिर आ-जा रहे थे जो मार्ग बंद होने के कारण परेशान थे। लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क मार्ग बहाल करने की मांग करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस ग्रामीण क्षेत्र में कोई होटल या ढाबे नहीं होते जहां यात्री ठहराव कर सकें, ऐसे में इस सड़क मार्ग को जल्द खोलना आवश्यक है। यही नहीं किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में लोगों तक एम्बुलैंस या अग्निशमन वाहन का पहुंचना भी संभव नहीं है और जान-माल के नुक्सान की संभावना बढ़ जाती है।

उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी ठाकुर ने बताया कि अचानक एक बड़े भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ था। दोनों ओर से जेसीबी लगाकर खोलने का कार्य शुरू किया गया है। मंगलवार तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!