Edited By Vijay, Updated: 17 May, 2023 11:51 PM

नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर का कार्यालय टाऊन हाल से सब्जी मंडी शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शपथ ग्रहण के 3 दिन बाद भी डिप्टी मेयर उमा कौशल का ऑफिस वापस टाऊन हाल में शिफ्ट करने को लेकर आदेश जारी नहीं हो पाए हैं।
शिमला (वंदना): नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर का कार्यालय टाऊन हाल से सब्जी मंडी शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शपथ ग्रहण के 3 दिन बाद भी डिप्टी मेयर उमा कौशल का ऑफिस वापस टाऊन हाल में शिफ्ट करने को लेकर आदेश जारी नहीं हो पाए हैं। बुधवार को भी आदेश नहीं आने से शहर में चर्चाओं का माहौल और गर्मा गया है। मेयर सुरेंद्र चौहान अपना कार्यभार संभाल चुके हैं लेकिन 3 दिन बाद भी डिप्टी मेयर को टाऊन हाल में ऑफिस नहीं मिल पाया है। बुधवार को भी सरकार की ओर से आदेश नहीं आने के बाद डिप्टी मेयर उमा कौशल दोपहर को मेयर कार्यालय पहुंची और मेयर सुरेंद्र चौहान के साथ उनके लिए अलग से एक कुर्सी की व्यवस्था की गई। यहीं पर डिप्टी मेयर काफी देर तक बैठीं और मेयर कार्यालय में आने वाले लोगों से मिलीं। शिमला के एसपी भी मेयर से मिलने के लिए टाऊन हाल पहुंचे। उधर डिप्टी मेयर को टाऊन हाल में कमरा नहीं मिलने के कारण विपक्ष भी सरकार पर हमला कर रहा है।
अगले सप्ताह होगा नगर निगम हाऊस
उधर नगर निगम की पहली मासिक बैठक अगले सप्ताह होगी। इस बैठक में 2 राज्य मंत्रियों समेत शहरी से विधायक हरीश जनारथा विशेष तौर से हिस्सा लेंगे। नगर निगम के 34 वार्डों में 3 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। कसुम्पटी से पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह हैं जबकि शहरी से हरीश जनारथा विधायक हैं, ऐसे में नवनिर्वाचित निगम सदन की बैठक में इन तीनों को विशेष तौर से बुलाया जााएगा। निगम आयुक्त आशीष कोहली इन दिनों मुंबई दौरे पर गए हुए हैं, आयुक्त के लौटने के बाद ही हाऊस कब होगा इसको लेकर फाइनल किया जाएगा।
सरकार के आदेशों का इंतजार : डिप्टी मेयर
उमा कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने टाऊन हाल में डिप्टी मेयर कार्यालय को शिफ्ट करने को लेकर आश्वासन दिया है, ऐसे में सरकार के आदेशों का इंतजार हो रहा है। जैसे ही आदेश आएंगे इसके बाद ही वह अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here