Edited By Vijay, Updated: 19 Sep, 2023 10:10 PM

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कांगड़ा जिले सहित अन्य स्थानों पर आपदा प्रभावितों को समय पर मदद पहुंचाई है। उन्होंने यह बात निर्दलीय विधायक होशियार सिंह की तरफ से कांगड़ा जिले में एक स्थान पर स्टोन क्रशर में लोगों के फंसे...
शिमला (कुलदीप): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कांगड़ा जिले सहित अन्य स्थानों पर आपदा प्रभावितों को समय पर मदद पहुंचाई है। उन्होंने यह बात निर्दलीय विधायक होशियार सिंह की तरफ से कांगड़ा जिले में एक स्थान पर स्टोन क्रशर में लोगों के फंसे होने का मामला उठाने के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना विधायक संजय रत्न ने दी, जिसके बाद त्वरित मदद पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में बांध से पानी छोड़े जाने के दौरान तुरंत हैलीकॉप्टर के माध्यम से 3000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। चर्चा में पक्ष-विपक्ष व निर्दलीय विधायक ने भाग लिया।
त्रासदी के दौरान राजनीति की बातें हुईं : मोहन लाल ब्राक्टा
मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने आरोप लगाया कि त्रासदी के समय राजनीतिक बातें हुईं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया।
अपनी एसडीआरएफ की टीम बनाए सरकार : होशियार
निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को अपनी एसडीआरएफ की टीम बनानी चाहिए ताकि राहत एवं बचाव कार्य समय पर शुरू हो सकें। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा का एक कारण मानव निर्मित आपदा बताया तथा स्टोन क्रशरों को लोक निर्माण विभाग की तरफ से खोलने की मांग की।
प्रधानमंत्री से मिलें पक्ष-विपक्ष के विधायक व सांसद : राठौर
कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के विधायक एवं सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मदद के लिए गुहार लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश 10 वर्ष पीछे चला गया है। उन्होंने प्रदेश में भवन निर्माण के लिए मानक तय करने की मांग की। उन्होंने प्राकृतिक आपदा पर चर्चा के मामले में विपक्ष के वॉकआऊट को औचित्यहीन बताया।
68 विधायकों ने काम किया, सीएम को संजय-सुंदर ही याद आए : रणधीर
भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि आपदा के समय सभी 68 विधायकों ने काम किया लेकिन सीएमको सिर्फ संजय-सुंदर ही याद आ रहे हैं। उन्होंने जी-20 डिनर में प्रधानमंत्री के साथ हुई मुख्यमंत्री की मुलाकात को लेकर कटाक्ष भी किया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सरकार ने सर्वदलीय बैठक को बुलाना उचित नहीं समझा तथा 10 दिन तक बैठक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि खेल आयोजनों में चुने हुए विधायकों को बुलाए जाने की बजाय दूसरे ही लोग जा रहे हैं। बीते दिन एक आयोजन में पिता तो दूसरे आयोजन में बेटा शामिल था। उन्होंने पूरे मकान के क्षतिग्रस्त होने पर 10 लाख रुपए तक मदद उपलब्ध करवाने की मांग की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here