Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 11:33 AM
![deotsidh temple fair](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_32_429644958deotsidh-ll.jpg)
देश-विदेश में विख्यात करोड़ों श्रद्धालुओं की श्रद्धा के प्रतीक उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 19 फरवरी को ब्रह्मलीन महंत शिवगिरी जी महाराज की 21वीं बरसी पर मेले का आयोजन किया जा रहा है।
दियोटसिद्ध (सुभाष धीमान): देश-विदेश में विख्यात करोड़ों श्रद्धालुओं की श्रद्धा के प्रतीक उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 19 फरवरी को ब्रह्मलीन महंत शिवगिरी जी महाराज की 21वीं बरसी पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान संत और महंत विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। हिमाचल के प्रसिद्ध गायक करनैल राणा, अभिषेक सोनी और सतगुरु भजन मंडली होशियारपुर व अन्य गायक बाबा जी का गुणगान करेंगे।
19 फरवरी को सुबह 10 बजे संत समाज की मौजूदगी में ध्वजारोहण की रस्म अदा करने के बाद बाबा जी की चौकी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भक्तों के लिए बैठने, रहने और खाने का विशेष प्रबंध रहेगा। पूरा दिन भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी दियोटसिद्ध मंदिर के गद्दीनशीन महंत राजेंद्र गिरि महाराज ने दी।