Edited By Vijay, Updated: 05 Sep, 2023 05:17 PM

सिरमौर जिला में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में आंकड़ा 70 के पार पहुंच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके मामले थम नहीं रहे हैं।
नगर परिषद ने छेड़ा फॉगिंग अभियान
नाहन (चंद्र): सिरमौर जिला में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में आंकड़ा 70 के पार पहुंच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके मामले थम नहीं रहे हैं। डेंगू के बढ़ रहे मामलों के बाद अब नगर परिषद ने भी स्वास्थ्य विभाग के आग्रह के बाद शहर में फॉगिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को रानीताल, पक्का टैंक, कालीस्थान तालाब और विलाराऊंड व इसके आसपास के क्षेत्रों में फॉगिंग की गई व लोगों को जागरूक किया। नगर परिषद द्वारा जिन स्थानों पर गड्ढों में पानी भरा है, उन्हें भी भरवाया जा रहा। नगर परिषद के सैनेटरी इंस्पैक्टर सुलेमान ने बताया कि शहर के सभी 13 वार्डों में फॉगिंग करवाई जाएगी। डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
लापरवाही न बरतें लोग : डाॅ. पाठक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अजय पाठक ने बताया कि विभाग की ओर सभी स्वास्थ्य खंडों में लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। डेंगू को लेकर लोग लापरवाही न बरतें। पूरे बदन पर कपड़े पहनें। बुखार आने पर तुरंत उपचार करवाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here