Edited By Vijay, Updated: 26 Mar, 2023 04:36 PM

चम्बा-साहो मार्ग पर फुलनूटाला के पास शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में ट्राला चालक की मौत हो गई जबकि परिचालक घायल हो गया। मृतक की पहचान रशपाल सिंह (37) पुत्र मदन लाल निवासी बेलीपुर मल्कपुर पठानकोट (पंजाब).....
चम्बा (रणवीर): चम्बा-साहो मार्ग पर फुलनूटाला के पास शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में ट्राला चालक की मौत हो गई जबकि परिचालक घायल हो गया। मृतक की पहचान रशपाल सिंह (37) पुत्र मदन लाल निवासी बेलीपुर मल्कपुर पठानकोट (पंजाब) व घायल परिचालक की पहचाान अश्विनी कुमार (30) पुत्र दयाल चंद निवासी न्यू हरीजन कलौनी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में की गई है। घायल का उपचार मडिकल काॅलेज चम्बा में चल रहा है। वहीं पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात होली से ट्राला मशीनरी लेकर बाया सरौथा पठानकोट की तरफ जा रहा था। इस दौरान फुलनूटाला के पास पहुंचने पर चालक ने ट्राले पर नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्राला साल खड्ड में गिर गया। ट्राले के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा इस बारे में पुलिस थाना चम्बा में सूचना दी। वहीं परिचालक ने साहस दिखाते हुए घायलवस्था में चालक को गाड़ी से बाहर निकाला लेकिन तब तक चालक दम तोड़ चुका था।
लोगों ने पुलिस की मदद से घायल परिचालक को मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को सूचित किया तथा रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने उक्त हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here