Edited By Vijay, Updated: 08 Apr, 2025 06:25 PM

कांगड़ा जिले के डीसी हेमराज बैरवा जी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली को गोद लिया जोकि जिला कांगड़ा के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक है।
मटौर: कांगड़ा जिले के डीसी हेमराज बैरवा जी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली को गोद लिया जोकि जिला कांगड़ा के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक है। मंगलवार को डीसी हेमराज बैरवा ने सीनियर सैकेंडरी स्कूल बगली के परिसर में पहुंचकर स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेने के उपरांत कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करते हुए ‘अपना विद्यालयः स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम’ नामक एक महत्वाकांक्षी पहल शुरू की गई है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें संसाधनों से सशक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिष्ठित नागरिकों जैसे सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों आदि को शामिल किया जा रहा है। ये सभी अधिकारी कम से कम एक स्कूल को गोद लेंगे और उसकी समग्र प्रगति के लिए मार्गदर्शन करेंगे। वे छात्रों को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे, करियर काऊंसलिंग देंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग करेंगे। इस पहल का मूल उद्देश्य शिक्षा को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ना और छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि वे नियमित रूप से स्कूल का दौरा करेंगे और स्कूल की बेहतरी के लिए शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों और छात्रों के साथ लगातार बातचीत करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे स्कूल के विद्यार्थियों को हर प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने तथा शिक्षा, खेल आदि में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा उपनिदेशक विकास महाजन, नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली की प्रिंसीपल प्रोमिला शर्मा भी उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here