Edited By Kuldeep, Updated: 14 Nov, 2022 04:53 PM

नगर पंचायत दौलतपुर चौक के समीप गांव चलेट में एक ट्रैक्टर चालक की अपने ही ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को ट्रैक्टर चालक दौलतपुर चौक से गगरेट की तरफ आ रहा था कि चलेट में रुका और नीचे उतर गया।
दौलतपुर चौक (रोहित): नगर पंचायत दौलतपुर चौक के समीप गांव चलेट में एक ट्रैक्टर चालक की अपने ही ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को ट्रैक्टर चालक दौलतपुर चौक से गगरेट की तरफ आ रहा था कि चलेट में रुका और नीचे उतर गया। नीचे उतरते ही ट्रैक्टर चल पड़ा तो चालक ने ऊपर चढ़कर ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया परन्तु चालक संभल न पाया और ट्रैक्टर के नीचे आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्ण (18) पुत्र मान सिंह निवासी टांडा जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। एस.डी.पी.ओ. अम्ब वसुधा सूद ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।