Kangra: देहरा में पैट्रोल पंप पर खड़ी कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Edited By Vijay, Updated: 03 May, 2025 02:12 PM

fire in car

कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा में एनएच 503 पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब परमार फिलिंग स्टेशन देहरा में तेल भरवाने आई एक कार में अचानक आग लग गई।

देहरा (सेठी): कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा में एनएच 503 पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब परमार फिलिंग स्टेशन देहरा में तेल भरवाने आई एक कार में अचानक आग लग गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से समय रहते कार को पैट्रोल पंप से दूर स्थित बसेरा होटल की खाली पार्किंग में ले जाकर बड़ा नुक्सान टाल दिया गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं एक राहगीर लक्की ने तुरंत फायर ब्रिगेड देहरा को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया।

फायर पोस्ट देहरा के इंचार्ज सुजान सिंह व दिलबाग सिंह ने बताया कि आग से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ और समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र में फायर सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें। अपने घरों के आसपास सूखे पत्ते या कूड़े के ढेर न लगाएं और न ही खुले में आग जलाएं, क्योंकि इससे आग फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने देहरा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि किसी भी आगजनी की घटना की जानकारी तुरंत फायर पोस्ट देहरा के दूरभाष नंबर 01970-233003 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!