Una: दिल्ली से दौलतपुर चौक आ रही जनशताब्दी ट्रेन के साथ हादसा, 2 हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर

Edited By Vijay, Updated: 09 May, 2025 03:33 PM

accident with jan shatabdi train tractor split into two parts

दिल्ली से दौलतपुर चौक आ रही जनशताब्दी ट्रेन के साथ एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन में सवार यात्री बाल-बाल बच गए।

ऊना (सुरेन्द्र): दिल्ली से दौलतपुर चौक आ रही जनशताब्दी ट्रेन के साथ एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। हादसा देर रात करीब साढ़े 9 बजे मैहतपुर और ऊना रेलखंड के बीच बहडाला और बारसड़ा नामक स्थान पर तब हुआ जब एक ट्रैक्टर-ट्राॅली अनधिकृत क्रॉसिंग कर रही थी। ज्यों ही ट्रैक्टर रेललाइन पर पहुंचा त्यों ही दूसरी तरफ जनशताब्दी ट्रेन आ गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने तो छलांग लगा दी, लेकिन ट्रैक्टर रेलखंड पर 2 हिस्सों में बंट गया। इससे जनशताब्दी का इंजन भी ध्वस्त हो गया। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। यही नहीं, ट्रेन के आसपास लोहे के पोल डिब्बे में जा घुसे। हादसे के दौरान ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्री सामान छोड़कर भागने लगे। यात्रियों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हुआ? धमाका इतना जोर का हुआ कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने इसे कोई हमला मान लिया और वह सुरक्षित स्थनों की तरफ भागने लगे। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण भी धमाका सुनकर मौके की तरफ भागने लगे। इसकी पुलिस व प्रशासन को जानकारी दी गई। इसके बाद ट्रेन के यात्रियों को वैकल्पिक साधनों के जरिए आगे भेजा गया।

इस हादसों के बाद नंगल से दौलतपुर चौक जाने वाली सारी गाड़ियां प्रभावित हुईं, जिनमें दौलतपुर चौक से दिल्ली जा रही हिमाचल एक्सप्रैस चुरुडू में रुक गई। बाद में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बारसड़ा घटनास्थल पर रेल को पिछली तरफ के इंजन को चालू कर उसे नंगल पहुंचाया और इस रेलखंड को बहाल किया। इसके बाद रात्रि ऊना से रात्रि करीब 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली हिमाचल एक्सप्रैस को सुबह 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

उधर, रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रेलवे के अम्बाला स्थित अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं ताकि इस पूरे मामले की जांच की जा सके और रिपोर्ट बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके। इस दुर्घटना से रेल में यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!