Edited By Kuldeep, Updated: 04 Dec, 2024 02:44 PM
दाड़लाघाट पुलिस ने नशे को खत्म करने के संकल्प को लेकर कार्रवाई करते हुए एक ट्राले से 2.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने करते हुए बताया कि दाड़लाघाट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्राले से 2.90 ग्राम...
दाड़लाघाट (सोनी): दाड़लाघाट पुलिस ने नशे को खत्म करने के संकल्प को लेकर कार्रवाई करते हुए एक ट्राले से 2.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने करते हुए बताया कि दाड़लाघाट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्राले से 2.90 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्यारड क्षेत्र के पास की गई जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्राला एचपी 62 बी 3883 में चिट्टे की खरीद फरोख्त हो रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर ट्राले की तलाशी ली और उसमें से 2.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अवतार सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी आलोवाल नंगल और दिलीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश गांव दाड़लाघाट के रूप में हुई है हालांकि इस दौरान एक अन्य युवक मोनू मौके से फरार होने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। संदीप कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि चिट्टे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था इसकी भी गहनता से जांच जारी है। फरार आरोपी मोनू को पकड़ने के लिए विशेष टीम भी तैनात कर दी गई है। डीएसपी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी यदि उन्हें हो तो तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे के नैटवर्क को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। जनता की सतर्कता और सहयोग से ही नशे के इस बढ़ते खतरे पर काबू पाया जा सकता है।