Edited By Vijay, Updated: 05 Dec, 2023 08:59 PM
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भाजपा केंद्र से हिमाचल को मिलने वाली मदद पर रोड़ा डालने का काम कर रहा है।
शिमला (भूपिन्द्र): मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भाजपा केंद्र से हिमाचल को मिलने वाली मदद पर रोड़ा डालने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में पूर्व की भाजपा सरकार ने आधी-अधूरी घोषणाएं कर लोगों को भ्रमित करने व उन्हें ठगने का काम किया है। यह बात उन्होंने बुधवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कही। संजय अवस्थी ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि आपदा के इस एक वर्ष में प्रदेश वासियों के लिए सबसे निराशाजनक विपक्ष की भूमिका रही है। विपक्ष इस दौरान केवल राजनीति करता रहा। आपदा से जूझ रहे हिमाचल को केंद्र से एक रुपए की अतिरिक्त राशि तक नहीं मिली। आपदा के दौरान जब सीएम सराज के दौरे पर गए तो स्थानीय विधायक जयराम ठाकुर वहां से नदारद थे।
एक वर्ष में दिखने लगा व्यवस्था परिवर्तन
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में व्यवस्था परिवर्तन दिखना शुरू हो गया है। 10 गारंटियों में से 3 गारंटियां पूरी कर ली गई है। प्रदेश के सभी स्कूलों में अंग्र्रेजी शुरू की गई है लेकिन विपक्ष बिना किसी मुद्दे के विरोध कर रहे हैं। वे लोग जो सत्ता में रहते हुए 70 हजार करोड़ से अधिक का कर्जा छोड़ गए हों उन्हें वर्तमान सरकार पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here