Edited By Vijay, Updated: 30 Sep, 2022 04:39 PM

सुजानपुर के विधायक व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने वीरवार को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित की गई जन संकल्प रैली में हजारों की तादाद में शामिल होकर इस रैली को.....
हमीरपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के विधायक व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने वीरवार को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित की गई जन संकल्प रैली में हजारों की तादाद में शामिल होकर इस रैली को कामयाब बनाने के लिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की मातृ शक्ति, युवा शक्ति, बुजुर्गों व हर वर्ग के लोगों और पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि इस रैली में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से जिस तरह हजारों की तादाद में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित हर वर्ग के लोगों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया, उससे पार्टी में नए जोश का संचार हुआ है और वह अपना बहुमूल्य समय निकालने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
राजेंद्र राणा ने इस आयोजन की कामयाबी के लिए गठित की गई विभिन्न कमेटियों द्वारा की गई मेहनत के लिए मुक्त कंठ से पदाधिकारियों व वर्करों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई की के दिन गिने-चुने रह गए हैं और प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनने पर हर वर्ग को न्याय प्रदान किया जाएगा तथा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर से विकास की नई गाथा लिखेगा। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह के साथ सुजानपुर हलके के लोगों ने इस रैली में शिरकत की, उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि लोग अब भाजपा के कुशासन से छुटकारा पाना चाहते हैं और प्रदेश में कांग्रेस को सत्तासीन देखना चाहते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here