Edited By Vijay, Updated: 23 Aug, 2023 07:44 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के स्थान पर नए भर्ती आयोग की अधिसूचना शीघ्र जारी होगी।
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के स्थान पर नए भर्ती आयोग की अधिसूचना शीघ्र जारी होगी। नए आयोग की रूपरेखा पर सिफारिशें देने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष दीपक शानन ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नए भर्ती आयोग की कार्यक्षमता पर एक प्रस्तुति दी। समिति ने प्रस्तावित भर्ती आयोग के संचालन में पारदर्शिता, संरचनात्मक समग्रता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न उपायों पर प्रस्तुति दी।
नए चयन आयोग का गठन होते ही शुरू होंगी भर्तियां
दीपक शानन ने कहा कि कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि नया आयोग पूरी तरह से योग्यता-आधारित चयन पर केंद्रित होगा और पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं जैसी कुरीतियों पर रोक लगाएगा। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली में परीक्षा के दौरान मानवीय हस्तक्षेप को कम करने और सत्यनिष्ठा को बनाए रखने के लिए अचूक तरीकों को नियोजित करने पर ध्यान केंद्रित कर इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। परीक्षा पत्र तैयार करने, भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और भ्रष्टाचार से निपटने में आधुनिक उपकरणों, प्रक्रियाओं और तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए चयन आयोग का गठन होते ही भर्तियां आरम्भ कर दी जाएंगी।
प्रस्तावित आयोग की दूसरी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत होगी
समिति के अध्यक्ष दीपक शानन ने कहा कि प्रस्तावित आयोग से संबंधी दूसरी रिपोर्ट शीघ्र ही प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें आयोग की कार्यप्रणाली का और अधिक सटीक विवरण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कार्य समिति को सौंपा था, उसको पूरा कर लिया गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एवं मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here