Edited By Vijay, Updated: 24 Jun, 2023 11:48 PM

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मीडिया में बने रहने के लिए अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति से प्रदेश सरकार के राजस्व को लाभ हुआ है जबकि पूर्व सरकार ने अपने करीबियों...
शिमला (भूपिन्द्र/राक्टा): मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मीडिया में बने रहने के लिए अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति से प्रदेश सरकार के राजस्व को लाभ हुआ है जबकि पूर्व सरकार ने अपने करीबियों को खुश करने के लिए शराब के ठेकों को नीलामी नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद नीति में बदलाव किया और पारदर्शी तरीके से ठेकों की नीलामी की। इसी के चलते अब बौखलाहट में हर मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाने के प्रयास हो रहे हैं। चम्बा में सामने आए मामले का भी राजनीतिकरण करने के प्रयास भाजपा ने किए। नरेश चौहान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सरकार गंभीर है।
वीरभद्र सिंह की प्रतिमा पर राजनीति न करें नेता प्रतिपक्ष : चौहान
नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के मसले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को राजनीति करना शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
एनएसयूआई की मांग पर सरकार लेगी उचित निर्णय
नरेश चौहान ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि एनएसयूआई के छात्रों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए एचपीयू का नाम बदलकर पूर्व. मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम से रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार उचित निर्णय लेगी।
बरसात से निपटने के लिए निर्देश जारी
नरेश चौहान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बरसात से निपटने के लिए सरकार ने सभी विभागों और जिला उपायुक्तों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here