Mandi: मल्टी टास्क वर्कर्ज व सीटू ने दी चेतावनी, शराब के ठेकों पर नहीं देंगे ड्यूटी

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 04:13 PM

dharampur multi task workers government warning

धर्मपुर लोक निर्माण विभाग मंडल के तहत कार्यरत 22 मल्टी टास्क वर्कर्ज को सुक्खू सरकार ने शराब की बिक्री के लिए तैनात करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

धर्मपुर (शर्मा): धर्मपुर लोक निर्माण विभाग मंडल के तहत कार्यरत 22 मल्टी टास्क वर्कर्ज को सुक्खू सरकार ने शराब की बिक्री के लिए तैनात करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन मजदूरों में उपमंडल टिहरा के 12 और मढ़ी के 10 मजदूर हैं जिन्हें एक्सियन धर्मपुर ने पिछले कल जारी आदेशों के तहत शराब बेचने के लिए तैनात कर दिया है और एसडीओ व जेई को इन्हें जल्द रिलीव करने के लिए कहा गया है। इन आदेशों का सभी वर्कर्ज और मजदूर यूनियन सीटू ने विरोध जताया है और इन्हें जल्द वापस लेने की मांग उठाई है।

इसके अलावा यह भी चेतावनी दी है कि यदि इन आदेशों को तुरंत रद्द नहीं किया गया तो सीटू इन मजदूरों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी। सीटू जिला प्रधान व पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सुक्खू सरकार की हठधर्मिता के कारण ही इस साल प्रदेशभर में 260 के लगभग शराब की दुकानों की नीलामी नहीं हो पाई है जिससे अभी तक करोड़ों रुपए का नुक्सान हो चुका है। इन्होंने बताया कि विभाग में कार्य करने के लिए सुबह 9 से 5 बजे तक काम करना होता है लेकिन शराब की दुकानों के खुला रहने का समय तो 12 घंटे से भी ज्यादा होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!