Edited By Vijay, Updated: 16 Jul, 2023 07:21 PM

बीती रात ग्राम पंचायत जगोठी के बजरेट कोटी गांव में बादल फटने से शिकड़ी नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ के पानी से लोगों के खेत बह गए तथा समाला के पास बनी जल शक्ति विभाग की 3 उठाऊ पेयजल योजनाओं में पानी घुस गया व सभी लिफ्टें क्षतिग्रस्त हो गई।
रोहड़ू (कुठियाला): ग्राम पंचायत जगोठी के बजरेट कोटी गांव में बीती रात बादल फटने से शिकड़ी नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ के पानी से लोगों के खेत बह गए तथा समाला के पास बनी जल शक्ति विभाग की 3 उठाऊ पेयजल योजनाओं में पानी घुस गया व सभी लिफ्टें क्षतिग्रस्त हो गई। इन लिफ्टों से करीब एक दर्जन गांव को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाता था। शिकड़ी नदी में आई बाढ़ से रोहड़ू में शिकड़ी नदी के तट पर रहने वाले करीब 20-25 लोगों की झुग्गियों में बाढ़ का पानी घुसने से इनको काफी नुक्सान हुआ है। बाढ़ का पानी इतना भयंकर था कि झुग्गी वालों का सबकुछ बहा कर ले गया।

समाला में मधुमक्खियों के 250 बक्से बाढ़ की भेंट चढ़े
समाला में मधुमक्खियों के 250 बक्से भी बाढ़ की भेंट चढ़ गए। थमटाडी निवासी विक्रम भ्रांटा ने समाला के पास मधुमक्खियों के करीब 300 बक्से रखे थे लेकिन रात के समय शिकड़ी नदी में आई बाढ़ से 250 बक्से बाढ़ की भेंट चढ़ गए। शिकड़ी नदी में आई बाढ़ के कारण समाला में कई लोगों को भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं मलखून में भी स्थानीय निवासी सतीश का घर क्षतिग्रस्त हो गया जबकि नरेश कुमार पुत्र नारायण सिंह की कार भी मलबे में दब गई।
ठियोग-हाटकोटी सड़क मार्ग में भूस्खलन
नैशनल हाईवे 705 ठियोग-हाटकोटी जगह-जगह हुए भारी भूस्खलन के चलते फिर से बंद हो गया है। बीती रात इस नैशनल हाईवे पर जुब्बल के पलौतीधार तथा कोटखाई की निहारी व कोकूनाला में भूस्खलन हो गया। विभाग द्वारा सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here