Edited By Vijay, Updated: 22 Sep, 2024 08:55 PM
केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों तथा चार लेबर कोडों के खिलाफ सीटू केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर 23 सितम्बर को प्रदेशव्यापी ब्लैक डे मनाने का निर्णय लिया।
शिमला (अम्बादत्त): केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों तथा 4 लेबर कोड के खिलाफ सीटू केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर 23 सितम्बर को प्रदेशव्यापी ब्लैक डे मनाने का निर्णय लिया। कॉन्ट्रैक्ट, आऊटसोर्स, कैजुअल, फिक्स टर्म, मल्टी पर्पज व मल्टी टास्क वर्कर्स को नियमित करने की नीति को लेकर 30 सितम्बर को सभी ब्लॉक व जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होंगे। यह बात सीटू जिला कमेटी शिमला की 2 दिवसीय बैठक के समापन पर सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कही।
सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा व अजय दुलटा ने कहा कि मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए घोषित करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड, नैशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन, अग्निवीर, आयुद्धवीर, कोयलावीर व अन्य फिक्स टर्म रोजगार को रद्द करने, ईपीएफ, ईपीएस, ईडीएलआई सुविधा की अवहेलना करने पर सजा शर्तों में कटौती करने, असंगठित मजदूरों के लिए सार्वभौमिक व्यापक सामाजिक सुरक्षा देने, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने, किसानों का कर्जा मुक्ति आदि मांगों को लेकर सीटू राज्य कमेटी मजदूरों व जनता में जाएगी।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण व विनिवेश, नैशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन व अग्निपथ योजना, महंगाई और नियमितीकरण, स्ट्रीट वैंडर्स एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट में मजदूर व मालिक विरोधी बदलाव आदि मुद्दों पर मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here