Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 03:54 PM
![chitta recovered from car driver youth in tunuhatti](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_53_29434112710cbap24-ll.jpg)
जिला चम्बा के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक चालक से चिट्टा बरामद किया है।
तुनुहट्टी (संजय): जिला चम्बा के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक चालक से चिट्टा बरामद किया है। सोमवार सुबह पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी में पुलिस दल मुख्य आरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहा था। सुबह करीब 3 बजे पठानकोट से चम्बा जा रही एक ऑल्टो टैक्सी कार को जांच के लिए रोका गया।
पुलिस ने जब कार की जांच के दौरान चालक से पूछताछ की तो चालक हड़बड़ाने लगा। चालक को घबराया देखकर पुलिस ने कार की गहनता से जांच की तो उसमें से 1.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान हिंद कुमार (32) निवासी सुड़ाल डाकघर सिढक़ुंड तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही कार चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने की है।