Edited By Vijay, Updated: 25 Aug, 2024 04:04 PM
मनाली-काजा मार्ग पर लोसर के समीप चिचोंग में स्पीति नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। आज सुबह मक लेकर जा रहा डंपर जब पुल से गुजर रहा था तो पुल अचानक क्षतिग्रस्त हो गया।
मनाली (सोनू): मनाली-काजा मार्ग पर लोसर के समीप चिचोंग में स्पीति नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। आज सुबह मक लेकर जा रहा डंपर जब पुल से गुजर रहा था तो पुल अचानक क्षतिग्रस्त हो गया। पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से डंपर बीच में फंस गया। यह डंपर किसी व्यक्ति का है। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही बीआरओ 108 आरसीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बीआरओ ने डंपर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। बीआरओ की 108 आरसीसी के ऑफिसर कमांडिंग राज कुमार प्रकाश ने बताया कि डंपर किसी व्यक्ति का है।
डंपर में अधिक भार होने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। डंपर मालिक पर मामला दर्ज करवा दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही न्यू इंडिया कंपनी क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कर देगी। उन्होंने बताया कि यही कम्पनी इस जगह डबल लेन पुल का निर्माण कर रही है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। मौके पर मौजूद न्यू इंडिया कम्पनी के अधिकारी प्रवेश मलिक ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल 3 दिन के भीतर ठीक कर लिया जाएगा। 3-4 दिन में इस पुल से वाहनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी।
लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि स्पीति का चिचोंग पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। बीआरओ जल्द ही क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कर लेगा। डंपर का चालक सुरक्षित है। फिलहाल के लिए ट्रैफिक को कियामो पुल द्वारा डायवर्ट किया गया है। लोगों व पर्यटकों से आग्रह है कि जब तक क्षतिग्रस्त पुल ठीक नहीं हो जाता तब तक लोसर से बाया कियोमो होते हुए काजा के लिए आवाजाही करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here