Edited By Jyoti M, Updated: 20 Nov, 2024 11:39 AM
सैंज थाना के अधीन गाड़ा पारली पंचायत में एक डेढ़ मंजिला चादरपोश मकान में आग लग गई। इस घटना में मकान में रखा सारा सामान भी जल गया। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। मकान में तंदूर के जले होने से यह घटना पेश आई।
कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): सैंज थाना के अधीन गाड़ा पारली पंचायत में एक डेढ़ मंजिला चादरपोश मकान में आग लग गई। इस घटना में मकान में रखा सारा सामान भी जल गया। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। मकान में तंदूर के जले होने से यह घटना पेश आई।
जानकारी के अनुसार शाकटी में तीर्थ राम पुत्र लाल चंद के मकान में सुबह आग लग गई। घटना के दौरान परिवार के सभी लोग वहीं पर थे। इस दौरान लोगों ने छत की ओर से मकान को जलते हुए देखा। लोगों ने शोर मचाया और घर के भीतर से सभी लोगों को बाहर आने के लिए कहा।
इस दौरान लोगों ने एकत्रित होकर आग को काबू करना चाहा लेकिन आग ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया। मकान के अंदर रखा सारा सामान भी इस घटना में जल गया। इस घटना से भयंकर ठंड में एक परिवार बेघर हो गया।
कुल्लू के फायर अफसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि इन दिनों ठंड बढ़ने के चलते लोग घरों में तंदूर जला रहे हैं। तंदूर को सावधानी से जलाएं और घर से निकलते समय तंदूर की आग को बुझा दें। कई बार हवा से भी तंदूर के भीतर की आग घर में फैल जाती है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here