Edited By Jyoti M, Updated: 13 Nov, 2024 06:08 PM
कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के अंतर्गत आती तीर्थन घाटी की दूरदराज ग्राम पंचायत शिल्ली के परवाड़ी गांव में आज सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। लकड़ी से बना 18 कमरों वाला यह अढ़ाई मंजिला मकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया है।
कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के अंतर्गत आती तीर्थन घाटी की दूरदराज ग्राम पंचायत शिल्ली के परवाड़ी गांव में आज सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। लकड़ी से बना 18 कमरों वाला यह अढ़ाई मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।
ग्राम पंचायत शिल्ली के उपप्रधान मोहर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे अचानक परवाड़ी गांव के श्याम चन्द और चिहुंली देवी पुत्री प्रीमे राम के काष्ठकुणी शैली से बने अढ़ाई मंजिला मकान में अचानक आग की लपटें उठीं, जिसे देख कर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने आग को काबू करने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि देखते ही देखते 18 कमरों वाला मकान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया।
हालांकि इस घटना में किसी भी जानी नुक्सान की जानकारी नहीं है, लेकिन मकान के 18 कमरे पूरी तरह से जल कर राख हो गए हैं। घटना के समय घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। सभी अपने-अपने दैनिक कार्यों के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। आग लगने का कारण बिजली का शाॅर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं जो आग लगने के कारणों और नुक्सान का जायजा ले रहे हैं। इस घटना से श्याम चन्द और चिहुंली देवी को करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों के अंतराल में यहां पर आग की अनेकों घटनाएं हो चुकी हैं। इलाके में अभी तक सड़क सुविधा न होने के कारण यहां अग्निशमन वाहन भी नहीं पहुंच सकते हैं। इस स्थिति में ग्रामीणों को भारी जानमाल का नुक्सान झेलना पड़ता है l