Edited By Kuldeep, Updated: 09 Nov, 2024 04:57 PM
कुल्लू जिला में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।
कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। ऐसे में ज्यादातर मामले कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए बाहरी राज्यों से अक्तूबर माह में बिना ई-बिल और बिना जीएसटी के सामान लेकर आए 75 व्यापारियों के खिलाफ टैक्स चोरी के आरोप में 583000 का जुर्माना वसूल किया गया है। इसके अलावा इसी महीने चैकिंग टीम ने नाकाबंदी के दौरान जांच करते हुए 12 मामलों में करीब डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जीएसटी की धारा 129 के तहत उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।
असिस्टैंट कमिश्नर स्टेट टैक्सेस एंड एक्साइज जीएसटी सर्किल कुल्लू जगदीश सैनी ने कहा कि कुल्लू जिला में जीएसटी स्टाफ ज्वाइंट कमिश्नर पालमपुर ने 3 टीमों का गठन किया है। जिसमें कुल्लू व मनाली सर्किल का नेतृत्व वह कर रहे हैं जबकि बंजार सर्किल का नेतृत्व विनय कुमार धीमान के नेतृत्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में कुल्लू जिला के प्रवेश स्थान बजौरा में नाकाबंदी के दौरान बिना ई-बिल और बिना जीएसटी के व्यापारियों द्वारा जो सामान वोल्वो बसों और अन्य वाहनों में टैक्स चोरी कर लाया जा रहा था उसमें जीएसटी की धारा 129 के तहत कार्रवाई करते हुए 75 मामलों में 583500 का जुर्माना वसूल कर ट्रेजरी में जमा किया है। इसके अलावा नवम्बर माह के पहले सप्ताह में भी चैकिंग टीमों ने 12 मामलों में करीब डेढ़ लाख रुपए की राशि जमाने के तौर पर वसूली है। उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ चैकिंग टीम लगातार जांच कर रही है। टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।